शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 426.50 अंक टूटकर 80,178.15 अंक पर खुला है। इसी तरह निफ्टी में भारी गिरावट गिरावट है। निफ्टी 136.20 अंक टूटकर 24,394.70 अंक पर खुला है। आपको बता दें कि शुक्रवार के बाद आज दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो में बड़ी गिरावट है। आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 738.81 अंक टूटकर 81,000 अंक से नीचे 80,604.65 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 269.95 अंक गिरकर 24,530.90 पर बंद हुआ था।
क्यों बाजार में गिरावट लौटी?
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बिकवाली का जोर रहने से घरेलू बाजार गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही बजट आने के पहले बाजार में मुनाफावसूली का जोर है। बजट बाजार के लिए बड़ा इवेंट होता है। इसके चलते लोग मुनाफा निकाल रहे हैं। इससे बाजार में बिकवाली लौटी है। इसके चलते बाजार में गिरावट है।
वैश्विक बाजारों में भी गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयर मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।