हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आईटी स्टाॅक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। इसके चलते एक समय सेंसेक्स करीब 1000 अंक लुढ़क गया था। अभी भी 700 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ करोबार कर रहा है। आखिर क्या वजह रही है कि बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आ गई। आपको बता दें कि पिछले 9 ट्रेडिंग सेशन से बाजार में तेजी बनी हुई थी और आगे भी तेजी की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा क्या हो गया है कि बाजार एक बार फिर बुल से बियर की गिरफ्त में आ गया। आइए, जानते हैं कि बाजार में आज इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई और आगे कैसा माहौल रहने वाला है।
1. आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजे
आज बाजार को नीचे लाने में आईटी कंपनियों का मुख्य योगदान रहा है। टीसीएस के बाद इन्फोसि के कमजोर तिमाही नतीजे से आईटी स्टाॅक्स में बिकवाली शुरू हो गई है। इसके चलते आज आईटी इंडेक्स लगभग 6.5% टूट गया। कई ब्रोकरेज फर्मों ने इंफोसिस की रेटिंग घटा दी है और अपने टार्गेट प्राइस को घटा दिया है। इसके चलते आज बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
2. एचडीएफसी बैंक की आय में कमी
एचडीएफसी बैंक ने चैथी तिमाही के कमजोर नतीजे जारी किए हैं। बैंक के लाभ और शुद्ध ब्याज आय वृद्धि अपेक्षा से कम होने का असर भी आज बाजार पर देखने को मिला है। एचडीएफसी बैंक के शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी का बाजार में बड़ा योगदान है।
3. वैश्विक बाजारों में सुस्ती
वैश्विक बाजारों में सुस्ती से भी बाजार की धारण प्रभावित हुई है। जापान का निक्केई सपाट था, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी / एएसएक्स 200 0.2% ऊपर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2% और हांगकांग का हैंग सेंग 0.2% गिर कर खुला। अमेरिकी बाजार में भी सुस्ती है। इसका असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिला है।
4. निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली
भारतीय शेयर बाजार में पिछले 9 कारोबारी सत्रों से तेजी बनी हुई थी। इसके चलते निवेशकों ने आज मुनाफावसूली की है। इसके चलते बाजार लुढ़का है।
5. तकनीकी कारण
शेयर मार्केट टेक्निलक एलालिस्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में हाल के दिना में आई तेजी बहुत तेज थी। इसके चलते बाजार ओवरबॉट हो गए थे। निफ्टी 17700 - 17600 के लेवल को तोड़ दिया है। ऐसे में निफ्टी एक बार फिर 17,500 के लेवल को टच कर सकता है।