Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 10वें दिन मजबूत, निफ्टी 20,103 के रिकॉर्ड हाई पर बंद

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 10वें दिन मजबूत, निफ्टी 20,103 के रिकॉर्ड हाई पर बंद

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 52.01 अंक की बढ़त के साथ 67,519 अंक पर और निफ्टी 33.10 अंक चढ़कर 20,103.10 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: September 14, 2023 17:00 IST
शेयर बाजार में तेजी जारी- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार में तेजी जारी

भारती शेयर बाजार में गुरुवार को भी शानदार तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स लगातार 10वें दिन हरे निशान में बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 52.01 अंक की बढ़त के साथ 67,519 अंक पर और निफ्टी 33.10 अंक चढ़कर 20,103.10 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। आपको बता दें कि आज के कारोबार में सबसे अच्छी तेजी महिंद्रा के शेयरों में रही। महिंद्रा के शेयर 2.56 फीसदी चढ़कर 1576.20 रुपये पर बंद हुए। वहीं टूटने वाले में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज फिसनसर्व, आईटीसी, एशियनपेंट आदि शामिल रहे। 

सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हीटमैप

सेंसेक्स

Image Source : BSE
सेंसेक्स

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी 

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.56 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। थोक मुद्रास्फीति में लगातार पांचवे माह अगस्त में गिरावट आई है और यह शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रही। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.39 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement