Stock Market News: आज शेयर बाजार में फिर से गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 66,568 पर आ गया है वहीं निफ्टी भी 32 अंक कमजोर होकर 19,713 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में गिरावट का यह दौर पिछले हफ्ते ही शुरू हो गया था। शुक्रवार को जबरदस्त नुकसान बाजार में देखने को मिला था।
अमेरिका से तय होगा खेल
आज शेयर बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव की आशंका जताई जा रही है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से सप्ताह के दौरान बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि.के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘26 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा। संभावना जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की और वृद्धि कर सकता है। इस घोषणा के दौरान बाजार भागीदारों की निगाह फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर भी रहेगी। इसके अलावा 28 जुलाई को बैंक ऑफ जापान भी अपने नीतिगत फैसले की घोषणा करेगा।’’ इससे बाजार में गिरावट जारी रह सकती है।
एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को सर्तकता से बाजार में पार्टिसिपेट करना चाहिए। इसके अलावा ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय तथा भारतीय कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 887.64 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 234.15 अंक यानी 1.17 प्रतिशत टूटकर 19,745 अंक पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें: Income Tax Day: 163 साल पहले रखी गई थी नींव, आज सरकार के पास है धन कुबेर का भंडार