Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोमवार से शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले जान लें जवाब

सोमवार से शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले जान लें जवाब

शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 69,825.60 के अपने नए शिखर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी ने 21,000 का अहम मुकाम पार किया और शुक्रवार को कारोबार के दौरान 21,006.10 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 10, 2023 17:06 IST, Updated : Dec 10, 2023 17:06 IST
शेयर बाजार
Photo:INDIA TV शेयर बाजार

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार तेजी रही। इसके चलते निवेशकों की बंपर कमाई है। ऐसे में सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह में बाजार की चाल कैसी रहेगी? क्या बाजार में तेजी जारी रहेगी या गिरावट आएगी? अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते होंगे तो इस सवाल का जवाब जरूर ढूंढ रहे होंगे। तो च​लिए, आपके इस सवाल का जवाब देते हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों की चाल व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के नतीजों से तय होगी। ऐसे में आंकड़े अच्छे आने पर तेजी और कमजोर आने पर गिरावट देखने को मिल सकती है। वैसे भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते के बाद विदेशी निवेशकों का रुझान बाजार में कम हो जाता है। इसके चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। 

ये आंकड़े स्टॉक मार्केट पर डालेंगे असर 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आगामी सप्ताह में कई महत्वपूर्ण आंकड़े आने हैं। भारत और अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों सहित महत्वपूर्ण सूचनाओं पर बाजार की नजर रहेगी। भारत में मुद्रास्फीति बढ़ने का अनुमान है जबकि अमेरिका में मुद्रास्फीति स्थिर रह सकती है।'' नायर ने कहा कि भारत में औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े भी इस सप्ताह आने वाले हैं। इसके अलावा फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे बाजार की भावनाओं को आकार देने में महत्वपूर्ण होंगे। बीते शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 69,825.60 के अपने नए शिखर पर पहुंच गया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी ने 21,000 का अहम मुकाम पार किया और शुक्रवार को कारोबार के दौरान 21,006.10 के नए उच्च स्तर पर भी पहुंच गया। इस संदर्भ में नायर ने कहा कि घरेलू जीडीपी वृद्धि का आंकड़ा मजबूत रहने से बाजार का भरोसा बढ़ा है। 

गिरावट में खरीदारी का होगा मौका

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार के लिए एक और सप्ताह उत्साह से भरा रहा और सूचकांक में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़त हुई। वैश्विक रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली, विधानसभा चुनावों के नतीजों और नीतिगत दर पर आरबीआई के फैसले से पिछले सप्ताह बाजार में तेजी रही। तीन प्रमुख राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा के सत्ता में आने और मजबूत आर्थिक वृद्धि के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने के पहले छह कारोबारी सत्रों में ही इक्विटी बाजारों में 26,505 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मिश्रा ने कहा, ''हम अत्यधिक खरीदारी के बावजूद बाजारों पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए हुए हैं और प्रतिभागियों को गिरावट पर खरीदारी के अवसरों की तलाश करने का सुझाव देते हैं।'' 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement