स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद आज बुधवार को बाजार में शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई, लेकिन अंत में मार्केट ने तगड़ा बाउंस बैक किया और दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए। मार्केट क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स 137.50 अंकों की तेजी के साथ 65,539.42 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 30.45 अंकों की तेजी के साथ 19,465.00 पर बंद हुआ। सोमवार को बीएसई बेंचमार्क 79.27 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 65,401.92 पर बंद हुआ। निफ्टी 6.25 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19,434.55 पर बंद हुआ।
इससे पहले छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार की बेहद कमजोर शुरुआत हुई है। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 339.75 अंक टूटकर 65,062.17 अंक पर खुला वहीं एनएसई निफ्टी 105.65 अंक गिरकर 19,328.90 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में सिर्फ आईटी के शेयरों में मजबूती रहीं वहीं, फार्मा, बैंकिंग, मेटल समेत तमाम दूसरे सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
ये हैं आज के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ में रही, इसके बाद एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, विप्रो और एसबीआई प्रमुख लाभ में रहे। इसके विपरीत, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख पिछड़ गए।
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत चढ़कर 84.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,324.23 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची