शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट दर्ज की गई। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 317 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी भी 18000 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया। आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 316.94 अंक की गिरावट के साथ 61,002.57 पर और एनएसई निफ्टी 91.65 अंक टूटकर 17,944.20 अंक पर बंद हुआ। हालांकि अच्छी बात यह रही कि विदेशी निवेशकों की ओर से कुछ खरीद दिखाई दी है। बता दें कि आज शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी और सेंसेक्स करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।
सेंसेक्स समूह के शेयरों में नेस्ले सबसे ज्यादा 3.12 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और रिलायंस शामिल हैं। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में 4.15 प्रतिशत की गिरावट रही।
उच्चतम न्यायालय ने शेयर बाजार के लिए नियामकीय उपायों को मजबूत बनाने की खातिर विशेषज्ञों की समिति पर केंद्र के सुझाव को सीलबंद लिफाफे में स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की अडाणी समूह पर खातों धोखाधड़ी के आरोप के बाद हाल में समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच न्यायालय ने उक्त आदेश दिया।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार को दिशा देने वाले कारणों का अभाव रहा। ऐसे में वैश्विक रुख ने ही बाजार पर असर डाला। अमेरिकी बाजार को उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोजगार बाजार में मजबूती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में उत्पादक कीमत सूचकांक (पीपीआई) 6.0 प्रतिशत रहा जबकि अनुमान 5.4 प्रतिशत का था। यह बताता है कि ब्याज दर अभी चरम पर नहीं पहुंची है और कुछ समय तक ऊंची बनी रहेगी।’’
गिरावट के साथ खुला था शेयर बाजार
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट दिखाई दी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 397.67 अंक गिरकर 60,921.84 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 108.4 अंक टूटकर 17,927.45 पर था। सेंसेक्स में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयर थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और रिलायंस में तेजी रही।