भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 594.91 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 64,958.69 अंक और एनएसई निफ्टी50 इंडेक्स 181.15 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 19,411.75 अंक पर बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई है। लार्ज कैप के साथ मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स सभी बढ़कर बंद हुए हैं। निफ्टी100 इंडेक्स 0.92 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.88 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेस्क 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है।
सेक्टर के हिसाब से देखा जाए तो ऑटो, आईटी , फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स समेत सभी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। केवल निफ्टी पीएसयू इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ है।
सेंसेक्स के गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, जेएसडब्लू स्टील, भारती एयरटेल, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और कोटक महिंद्रा चढ़कर बंद हुए। वहीं, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचयूएल और एसबीआई गिरकर बंद हुए हैं।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइपे, सियोल और जकार्ता के बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, बैंकॉक के बाजार में ही हल्की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार के सत्र में अमेरिका बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.75 प्रतिशत बढ़कर 81.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डॉलर के मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स गिरकर 105 के नीचे आ गया है।
तेजी के साथ खुला बाजार
सेंसेक्स (Sensex) मार्केट ओपन होते समय 291 अंकों की तेजी के साथ 64655 और निफ्टी (Nifty) 91.15 अंक की उछाल के साथ 19321 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।