भारतीय शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बाजार आज गिरावट के साथ खुला था और सत्र पूरा होते-होते हरे निशान पर आ गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 260 अंक गिरकर 80,749 पर खुला था। वहीं, निफ्टी 86 अंक गिरकर 24,664 पर खुला था। धीरे-धीरे बाजार मे बिकवाली बढ़ी और सेंसेक्स गिरकर 80,409 तक आ गया। वहीं, निफ्टी 24,567 तक गिर गया। इसके बाद मार्केट में रिकवरी आई और यह बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 0.27 फीसदी या 218 अंक बढ़कर 81,224 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 0.49 फीसदी या 120 अंक बढ़कर 24,870 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी शुक्रवार को एक्सिस बैंक में 5.84 फीसदी, विप्रो में 3.57 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.94 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.88 फीसदी और श्रीराम फाइनेंस में 2.60 फीसदी की बढ़त दिखाई दी। इससे इतर इन्फोसिस में 4.57 फीसदी, एशियन पेंट में 2.32 फीसदी, ब्रिटानिया में 1.64 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.17 फीसदी और एचयूएल में 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.99% का उछाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.99 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.29 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.66 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.61 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.60 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.18 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.54 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.51 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.29 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.30 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.50 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.50 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.35 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.20 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.42 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।