Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 98 अंक उछला, Bajaj Housing Finance की दमदार लिस्टिंग

हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 98 अंक उछला, Bajaj Housing Finance की दमदार लिस्टिंग

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। एनएसई और बीएसई पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर ₹150 प्रति शेयर पर खुला, जो ₹70 के निर्गम मूल्य से 114.29% अधिक है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: September 16, 2024 16:51 IST
Sensex- India TV Paisa
Photo:PTI सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर हरे निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक उछलकर 82,988.78 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 27.25 अंकों की तेजी के साथ 25,383.75 अंक पर पहुंच गया। आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की दमदार लिस्टिंग हुई। आपको बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। एनएसई और बीएसई पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर ₹150 प्रति शेयर पर खुला, जो ₹70 के निर्गम मूल्य से 114.29% अधिक है। इसके बाद शेयर में और तेजी दर्ज की गई और अपर सर्किट लग गया। शेयर 165 रुपये के भाव पर 135.71% उछलकर बंद हुआ। 

विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाल निशान में बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 71.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

अदाणी ग्रीन 7.59 प्रतिशत उछला

कारोबारी सत्र में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अदाणी ग्रीन 7.59 प्रतिशत उछलकर 1,924 पर बंद हुआ। वहीं, अदाणी पावर 5.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 668 पर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी विल्मर आधा-आधा प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 225 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,259 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,537 पर था। सेक्टर के हिसाब से देखें तो मेटल, रियल्टी, एनर्जी, कमोडिटी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान और आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा लाल निशान में बंद हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। निफ्टी के लिए 25,150 और 25,200 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन है। वहीं, 25,460 से लेकर 25,500 एक रुकावट का स्तर है। अगर यहां से ब्रेकआउट मिलता है तो तेजी देखने को मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement