Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 22,302 पर, Tata Motors में उछाल

उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 22,302 पर, Tata Motors में उछाल

बीएसई सेंसेक्स 45.46 अंक टूटकर 73,466.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) निफ्टी बिना किसी बदलाव के 22,302.50 पर बंद हुआ। बाजार में आज मिलाजुला रुख रहा। बैंकिंग स्टॉक्स में आज गिरावट रही तो ऑटो सटॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: May 08, 2024 17:04 IST
Share Market - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार (Share Market) ठहर सा गया है। चुनावी मौसम में बाजार को समझ में नहीं आ रहा है कि उसे किस दिशा में आगे बढ़ना है। शायद इसी का असर है कि बुधवार को तेजी और मंदी में झूलते हुए बाजार अंत में सपाट बंद हो गया। बीएसई सेंसेक्स 45.46 अंक टूटकर 73,466.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) निफ्टी बिना किसी बदलाव के 22,302.50 पर बंद हुआ। बाजार में आज मिलाजुला रुख रहा। बैंकिंग स्टॉक्स में आज गिरावट रही तो ऑटो सटॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स का स्टॉक्स 2.43% चढ़कर 1012.20 रुपये पर बंद हुआ। सेंंसेक्स (Sensex) में टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा। 

इन कंपनियों के शेयर लुढ़के

सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो तथा मारुति शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा। 

विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,668.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.79 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 383.69 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 140.20 अंक की गिरावट आई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement