Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बिकवाली से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 223 अंक लुढ़का, निफ्टी 55 अंक टूटकर 19,384 पर बंद

बिकवाली से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 223 अंक लुढ़का, निफ्टी 55 अंक टूटकर 19,384 पर बंद

बीएसई सेंसेक्स 223.95 अंक लुढ़ककर 65,393.90 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 55.10 अंक गिरकर 19,384.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 6 में तेजी रही।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 12, 2023 15:50 IST, Updated : Jul 12, 2023 16:43 IST
शेयर बाजार
Photo:FILE शेयर बाजार

आखिरी घंटे में जोरदार बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार बुधवार को टूटकर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 223.95 अंक लुढ़ककर 65,393.90 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 55.10 अंक गिरकर 19,384.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 6 में तेजी रही। गिरने वाले में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर रहें। वहीं तेजी वाले में कोटक बैंक, एशियनपेंट्स, सनफार्मा, टाइटन और एसबीआई शामिल रहें। 

तीन दिन की तेजी के बाद गिरावट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पहली तिमाही के नतीजों और महत्वपूर्ण व्यापक आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले बुधवार को मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, मारुति, एचडीएफसी और टाटा स्टील में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, टाइटन, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहे। 

​रिजल्ट सीजन से पहले बाजार सर्तक

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,197.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरकर बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आईटी कंपनियों की आय में कमी की आशंका के कारण भारतीय सूचकांकों ने सीमित दायरे में कारोबार किया।’’ वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत चढ़कर 79.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 65,617.84 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 19,439.40 पर बंद हुआ था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement