आम चुनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार 'नर्वस नाइंटीज' में फंस गया है। आपको बता दें कि जैसे ही कोई बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचता है, वह कुछ समय के लिए 'नर्वस नाइंटीज' में फंस जाता है। सचिन तेंदुलकर इसके कई बार शिकार हुए थे। ठीक उसी तरह भारतीय बाजार भी अभी 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार है। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली हावी है। आज हफ्ते के दूसरे दिन भी भारतीय बाजार में बिकवाली हावी रही। सबसे जबरदस्त पिटाई मिड कैप स्टॉक्स की हुई। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 383.69 अंक टूटकर 73,511.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 136.40 अंक गिरकर 22,306.30 अंक पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट मिडकैप इंडेक्स में रही। मिडकैप इंडेक्स 992.75 अंक फिसला।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, आईटीसी, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
वैश्विक बाजार में रही तेजी
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को लाभ में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत मजबूत होकर 83.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,168.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 17.39 अंक की मामूली बढ़त में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 33.15 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी।