Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस कंपनी के IPO का दीवाना हुआ शेयर बाजार, आखिरी दिन 66 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

इस कंपनी के IPO का दीवाना हुआ शेयर बाजार, आखिरी दिन 66 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

Company IPO: वीकली एक्सपायरी के चलते आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक खास कंपनी के आईपीओ की शानदार डिमांड मार्केट में दिखी।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jun 08, 2023 19:07 IST, Updated : Jun 08, 2023 19:07 IST
Stock Market IPO
Photo:FILE Stock Market IPO

Stock Market IPO: आज वीकली एक्सपायरी डे था। कल इस हफ्ते बाजार का आखिरी कारोबारी दिन होगा। उससे पहले ही आज एक खास आईपीओ को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आइकियो लाइटिंग के आईपीओ को निर्गम के तीसरे एवं अंतिम दिन बृहस्पतिवार को कुल 66.29 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश के मुकाबले उसे 100,92,76,892 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। 

आंकड़ों से समझिए

आंकड़ों के अनुसार, पात्र-संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ को अपना भरपूर समर्थन दिया है। इस श्रेणी में निर्गम को 163.58 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक खंड में 63.35 गुना अभिदान मिला है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड में भी निर्गम को 13.86 गुना अभिदान मिला है। आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई थी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। एलईडी उपकरण बनाने वाली कंपनी आइकियो लाइटिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ये है कंपनी का इतिहास

IKIO लाइटिंग लिमिटेड का राजस्व वित्त वर्ष 2021 में 213.45 करोड़ रुपये से 55.47 प्रतिशत बढ़कर वित्तीय वर्ष 2022 में 331.84 करोड़ रुपये हो गया है, और टैक्स के बाद लाभ वित्त वर्ष 2021 में 28.81 करोड़ रुपये से 75.37 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 50.52 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2022 के लिए प्रोफार्मा कंसोलिडेट बेसिस पर कंपनी का रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) 46.40 प्रतिशत है, जबकि कंसोलिडेट बेसिस पर इसके कुछ लिस्टेड साथियों जैसे डिक्सन टेक्नोलॉजीज (19.08 प्रतिशत), एम्बर एंटरप्राइजेज (6.30 प्रतिशत) प्रतिशत), सिरा एसजीएस टेक्नोलॉजी (10.29 प्रतिशत), और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (12.93 प्रतिशत) हैं।

वीकली एक्सपायरी के दिन लुढ़का शेयर बाजार

वीकली एक्सपायरी के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिनभर हरे और लाल निशान में झूलने के बाद अंत में सेंसेक्स और निफ्टी टूटकर बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 294.32 अंक टूटकर 62,848.64 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.65 अंक गिरकर 18,643.75  अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 में तेजी दर्ज की गई। गिरने वाले शेयर में आईटी, एफएमसीजी, बैंक और ऑटो कंपनी के शेयर रहें। वहीं तेजी में मेटल स्टॉक्स रहें। सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी के शेयर में देखने को मिली। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement