भारतीय शेयर मार्केट में बंपर तेजी का दौर जारी है। आज शेयर बाजार खुलते ही नए शिखर पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछलकर 62,724.02 के नए हाई पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी ने 18,631.65 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 199.05 अंक की तेजी के साथ 62,703.85 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 60.20 अंक चढ़कर 18,622.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। रिलायंस, इंडसइंड बैंक, मारुति और एलएंटी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, टाटा स्टील, टाटइन, सनफार्मा, आइटीसी आदि कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में रही थी गिरावट
प्रमुख वैश्विक बाजारों में कल गिरावट रही। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 497 अंकों की गिरावट के साथ 33849 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 176 अंकों की गिरावट के साथ 11049 पर बंद हुआ। एसएंडपी में भी डेढ़ पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 3963 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, इसके उलट भारतीय बाजार में तेजी बनी हुई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि इस समय भारतीय बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे की मुख्य वजह विदेशी निवेशक हैं। बाजार में घरेलू के साथ-साथ विदेशी निवेशक भी जमकर निवेश कर रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस नवंबर माह में करीब 30 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश किया है। वहीं, अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शेयर बाजारों के लिए वर्ष 2023 में तेजी का दौर बने रहने की संभावना जताते हुए कहा है कि दिसंबर तक सेंसेक्स करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 68,500 की ऊंचाई तक पहुंचने का अनुमान लगया है।
लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 62,504.80 अंक पर बंद हुआ था। यह इसका नया उच्च स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 407.76 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,562.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लि.में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)- निवेश परामर्श- लक्ष्मी अय्यर ने कहा, इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे बाजार के लिये धारणा और प्रवाह उत्प्रेरक के रूप में काम कर रहे हैं। घरेलू के साथ-साथ विदेशी निवेशक भी शुद्ध खरीदार बने हुए है। इससे बाजार को गति मिल रही है।