Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market Analysis: इन 10 लॉर्ज कैप स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट, एक साल में 50% तक घटा शेयर का भाव

Stock Market Analysis: इन 10 लॉर्ज कैप स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट, एक साल में 50% तक घटा शेयर का भाव

लॉर्ज कैप स्टॉक उन कंपनियों की होती है, जिनका कारोबार स्थापित होता है। लार्ज-कैप कंपनियों का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक होता है।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Updated : June 20, 2022 16:13 IST
Sensex
Photo:FILE

Sensex

Stock Market Analysis: बीते कुछ महीनों में शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस उठा-पटक में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस बीच यह अवधारणा भी टूट गई है कि लॉर्ज कैप स्टॉक निवेश के लिहाज से सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं। बाजार गिरने पर भी लॉर्ज कैप स्टॉक पर ज्यादा असर नहीं होता है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं देखने को मिला है। बीते एक साल यानी 12 महीनों में लॉर्ज कैप में शामिल कई स्टॉक 50 फीसदी तक टूट गए हैं। आइए, एक नजर डालते हैं कि 10 सबसे ज्यादा टूटने वाले लॉर्ज कैप स्टॉक पर। 

सबसे ज्यादा टूटने वाले लॉर्ज कैप स्टॉक

कंपनी   ताजा भाव एक साल में गिरावट (% में) 52वीक हाई का भाव 
Motherson Sumi 113.30 रुपये -123.60(-52.17%) 257.60 रुपये
Lupin 608.30 रुपये -548.85(-47.43%) 1193.00 रुपये
Aurobindo Pharma 510.90 रुपये -441.40(-46.35%) 1012.90 रुपये
HDFC AMC 1785.00 रुपये -1157.70(-39.34%) 3363.00 रुपये
B P C L 295.90 रुपये -176.60(-37.38%) 503.00 रुपये
Indraprastha Gas 344.70 रुपये -186.80(-35.15%) 604.00 रुपये
Shree Cement 18467.85 रुपये -9564.45(-34.12%) 31441.05 रुपये
SBI Cards 677.00 रुपये -328.70(-32.68%) 1164.65 रुपये
Berger Paints 580.65 रुपये -244.10(-29.60%) 872.00 रुपये
Dalmia BharatLtd 1253.25 रुपये -531.20(-29.77%) 2547.20 रुपये

क्या होता है लॉर्ज कैप स्टॉक?

लॉर्ज कैप स्टॉक उन कंपनियों की होती है, जिनका कारोबार स्थापित होता है। वो बाजार की लीडर कंपनियां होती है। लार्ज-कैप कंपनियों का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक होता है। अर्थव्यवस्था में सुस्ती के समय ये कंपनियां अपने कारोबार को अचछी तरह से संभालती है। बाजार में उतार-चढ़ाव आने पर भी इनके शेयरों में बड़ा बदलाव नहीं होता है। ये शेयर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तुलना में कम उतार-चढ़ाव वाले होते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस लार्ज-कैप मार्केट कंपनियों के उदाहरण हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement