Highlights
- शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह है इन कंपनियों का कारोबार घाटे में होना
- कंपनियों के शेयरों का वैल्यूएशन काफी महंगा] इसके चलते इसमें लगातार बिकवाली
- कई स्टार्टअप कंपनियों के शेयर 50% से अधिक टूट चुके हैं
नई दिल्ली। साल 2021 आईपीओ के लिए जबरदस्त रहा था। करीब 50 कंपनियों से अधिक ने आईपीओ लाकर बाजार से करोड़ो रुपये जुटाए। छोटे निवेशकों ने भी आईपीओ में जोरशोर से पैसा लगाया। कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न भी दिया। उनमें कुछ स्टार्टअप कंपनियां भी शामिल थी जिनमें जोमैटो, नायका आदि जैसे नाम शामिल है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद अधिकांश स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को भारी नुकसान कराने का काम किया है। कई स्टार्टअप कंपनियों के शेयर 50% से अधिक टूट चुके हैं। आइए जानते हैं प्रमुख स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों का हाल।
कंपनी | आईपीओ प्राइस | उच्चतम स्तर | मौजूदा भाव |
पेटीएम | 2150 रुपये | 1800 रुपये | 890 रुपये |
जोमैटो | 76 रुपये | 154 रुपये | 92 रुपये |
पॉलिसी बाजार | 1,150 रुपये | 1447 रुपये | 786 रुपये |
कारट्रेड | 1585 रुपये | 1501 रुपये | 777 रुपये |
नायका | 1,125 रुपये | 2437 रुपये | 1,792 रुपये |
शेयरों के भाव 1.30 तक खबर लिखे जाने तक।
इन कंपनियों में क्यों आई बड़ी गिरावट
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह है इन कंपनियों का कारोबार घाटे में होना है। एंकर निवेशकों के दम पर इन कंपनियों ने बड़े आईपीओ लाने में सफल तो हुईं लेकिन अब जब एंकर निवेशक निकल गए हैं या निकल रहे हैं तो इनमें बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इनके शेयरों में बिकवाली की वजह यह है कि इन कंपनियों के शेयरों का वैल्यूएशन काफी महंगा है। इसके चलते इसमें लगातार बिकवाली आ रही है।