Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IPO Market : अगले हफ्ते इन 10 शेयरों की होने वाली है लिस्टिंग, जानिए ग्रे मार्केट में कितना दे रहे मुनाफा

IPO Market : अगले हफ्ते इन 10 शेयरों की होने वाली है लिस्टिंग, जानिए ग्रे मार्केट में कितना दे रहे मुनाफा

TAC Infosec का शेयर ग्रे मार्केट में 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 30, 2024 15:00 IST, Updated : Mar 30, 2024 15:01 IST
आईपीओ मार्केट न्यूज
Photo:FREEPIK आईपीओ मार्केट न्यूज

IPO Market : अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में एक नया आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। साथ ही 10 शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग भी होगी। जो नया इश्यू अगले हफ्ते आ रहा है, उसका नाम भारती हेक्साकॉम है। यह आईपीओ 3 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 5 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकती है। यह 4,275 करोड़ रुपये का आईपीओ है। आईपीओ में शेयर की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होगी। शनिवार को ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 37 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते किन-किन शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है।

Vishwas Agri Seeds NSE SME

यह आईपीओ 21 मार्च को खुला था और 26 मार्च को बंद हुआ। यह 12.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर की लिस्टिंग 1 अप्रैल को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 86 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Naman In-Store (India) NSE SME

यह आईपीओ 22 मार्च को खुला था और 27 मार्च को बंद हुआ। यह आईपीओ 309.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर की लिस्टिंग 2 अप्रैल को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 89 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 46 रुपये पर ट्रेड करता दिखा है।

GConnect Logitech BSE SME

यह आईपीओ 26 मार्च को खुला था और 28 मार्च को बंद हुआ। यह आईपीओ 57.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 40 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Aspire & Innovative NSE SME

यह आईपीओ 26 मार्च को खुला था और 28 मार्च को बंद हुआ। यह आईपीओ 15.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का शेयर 3 अप्रैल को लिस्ट होंगे।

Blue Pebble NSE SME

यह आईपीओ 26 मार्च को खुला था और 28 मार्च को बंद हुआ। यह आईपीओ 56.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह शेयर 3 अप्रैल को लिस्ट होगा।  ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 168 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Vruddhi Engineering Works BSE SME

यह आईपीओ 26 मार्च को खुला था और 28 मार्च को बंद हुआ। यह आईपीओ 12.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल को लिस्ट होंगे।

SRM Contractors IPO

यह आईपीओ 26 मार्च को खुला था और 28 मार्च को बंद हुआ। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल को लिस्ट होंगे। यह आईपीओ 86.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 210 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Trust Fintech NSE SME

यह आईपीओ 26 मार्च को खुला था और 28 मार्च को बंद हुआ। यह आईपीओ 108.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर की लिस्टिंग 4 अप्रैल को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 101 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 58 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Radiowalla NSE SME

यह आईपीओ 27 मार्च को खुला था और 2 अप्रैल को बंद होगा। अभी तक यह आईपीओ 15.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। शेयर 5 अप्रैल को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 43 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

TAC Infosec NSE SME

यह आईपीओ 27 मार्च को खुला था और 2 अप्रैल को बंद होगा। यह आईपीओ अभी तक 24.86 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। शेयरों की लिस्टिंग 5 अप्रैल को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement