शेयर बाजार से कमाने में रुचि रखते हैं और अकाउंट में मोटा पैसा भी है तो आप शानदार रिर्टन की उम्मीद में आगामी 4 जून तक एसएमई आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। एसएमई कंपनियों के ये आईपीओ आपको धमाकेदार रिटर्न दे सकते हैं। इन कंपनियों में विलास ट्रांसकोर, बीकॉन, जेड-टेक, एमट्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स और टीबीआई कॉर्न के आईपीओ फिलहाल कतार में हैं। हालांकि विलास ट्रांसकोर के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 29 मई को शाम 4:50 बजे तक ही खुला है। इन आईपीओ में एक लॉट में ही भारी-भरकम पैसा लगाना पड़ता है। आइए, यहां इन आईपीओ को लेकर जरूरी बातें जान लेते हैं।
विलास ट्रांसकोर आईपीओ
विलास ट्रांसकोर आईपीओ में आज शाम 4 बजकर 50 मिनट तक ही सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसका प्राइस रेंज 139-147 रुपये है। इस आईपीओ में कम से कम 1,39,000 रुपये निवेश किया जा सकता है। आईपीओ का प्रति लॉट साइज 1000 शेयर का है। यह कंपनी पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले कम्पोनेंट बनाती है और सप्लाई करती है। आईपीओ का इश्यू साइज 95.26 करोड़ रुपये है।
बीकॉन ट्रस्टीशिप लिमिटेड का आईपीओ
बीकॉन ट्रस्टीशिप के आईपीओ में भी आप पैसा लगा सकते हैं। इसका सब्सक्रिप्शन 30 मई को शाम 4:50 बजे तक खुला है। इसमें कम से कम 1,14,000 रुपये निवेश किया जा सकता है। आईपीओ का प्राइस बैंड 57-60 रुपये प्रति शेयर है। इसमें प्रति लॉट 2000 शेयरों का है। आईपीओ का इश्यू साइज 32.52 करोड़ रुपये है।
जेड-टेक आईपीओ
जेड-टेक इंडिया लिमिटेड का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए आज से लेकर 31 मई को शाम 4:50 बजे तक खुला है। इसका इश्यू साइज 37.30 करोड़ रुपये है। आईपीओ का प्राइस रेंज 104-110 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का प्रति लॉट साइज 1200 शेयरों का है। यह कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिविल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में सिविल इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स डिजाइन करती है। इस आईपीओ में कम से कम 1,24,800 रुपये निवेश करना होगा।
एमट्रोन आईपीओ
एमट्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का आईपीओ भी बाजार में 30 मई से दस्तक दे रहा है। इसमें 3 जून को शाम 4:50 बजे तक पैसा लगाया जा सकता है। इस आईपीओ में कम से कम 1,22,400 रुपये का निवेश किया जा सकता है। आईपीओ का प्रति लॉट साइज 800 शेयरों का है। इसका प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर है। एमट्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का इश्यू साइज 87.02 करोड़ रुपये है।
टीबीआई कॉर्न आईपीओ
टीबीआई कॉर्न लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 मई को खुल रहा है और इसमें 4 जून को शाम 4:50 बजे तक पैसा लगाया जा सकता है। Groww के मुताबिक, इसमें आपको कम से कम 1,08,000 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। इसका प्रति लॉट साइज 1200 शेयरों का है। आईपीओ का प्राइस बैंड 90-94 रुपये प्रति शेयर का है। इश्यू साइज 44.94 करोड़ रुपये का है।