Highlights
- यूक्रेन-रूस तनाव बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
- विदेशी निवेशक भी भारतीय बाजार से पैसा लगातार निकाल रहे हैं
- विशेषज्ञों ने छोटे निवेशकों को बाजार से दूर रहने की सलाह दी
मुंबई। यूक्रेन-रूस तनाव बढ़ने से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दुनिया समेत भारतीय बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स 1537 अंक टूटकर 56,615 अंक तक लुढ़क गया। निफ्टी भी 453 अंक टूटकर 16,920 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, 11 बजे तक बाजार में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 1,047 अंक गिरकर 57,105 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 314 अंक के नुकसान के साथ 17,060 अंक पर है।
गिरावट की चार प्रमुख वजह
-
यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध छिड़ने की आशंका
-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 96 डॉलर के पार पहुंचा
-
अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजार में जबरदस्त बिकवाली का असर
-
अमेरिका समेत दुनियाभर में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान
सोमवार को बाजार में बड़ी बिकवाली आने से निवेशकों को एक झटके में 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। दरअसल, शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 259.11 लाख करोड़ रुपए रह गया, जो शुक्रवार को 263.47 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
सिर्फ टीसीएस के शेयर हरे निशान में
सेंसेक्स के शेयरों में सिर्फ टीसीएस हरे निशान में है। एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत से अधिक टूट गए। विश्लेषकों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार भी भारी गिरावट आई है।
रुपया में भी बड़ी गिरावट
भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे टूट गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और कच्चे तेल के दाम चढ़ने से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.53 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में इसमें और गिरावट आई और यह 20 पैसे के नुकसान से 75.56 प्रति डॉलर पर आ गया। शुक्रवार को रुपया 21 पैसे के नुकसान से सात सप्ताह के निचले स्तर 75.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 96.05 पर आ गया।