Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. चांदी हो गई ₹1000 प्रति किलो सस्ती, सोने में है आज इतना शोर, जानें क्या है लेटेस्ट भाव

चांदी हो गई ₹1000 प्रति किलो सस्ती, सोने में है आज इतना शोर, जानें क्या है लेटेस्ट भाव

व्यापारियों ने स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण पीली धातु की कीमतों में गिरावट को जिम्मेदार ठहराया। सोमवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 15, 2024 18:05 IST, Updated : Oct 15, 2024 18:05 IST
डॉलर इंडेक्स और यूएस में तेज वृद्धि भी कीमतों पर असर डाल रही है।
Photo:FILE डॉलर इंडेक्स और यूएस में तेज वृद्धि भी कीमतों पर असर डाल रही है।

सोने की कीमत मंगलवार को अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई ले फिसल गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 15 अक्टूबर 2024 को 50 रुपये की गिरावट के साथ 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की ताजा बिकवाली के बीच चांदी की कीमतें 1,000 रुपये गिरकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं, जबकि पिछली बार यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बता दें, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 200 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

99.5% शुद्धता वाला सोना

खबर के मुताबिक, मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये गिरकर 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोमवार को यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। व्यापारियों ने स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण पीली धातु की कीमतों में गिरावट को जिम्मेदार ठहराया।

डॉलर के कमजोर होने से वायदा कारोबार में सोने को समर्थन

हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 54 रुपये या 0. 07 प्रतिशत बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि, दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत एमसीएक्स पर 101 रुपये या 0. 11 प्रतिशत गिरकर 90,635 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट, कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि हालांकि, डॉलर के कमजोर होने से सोने को समर्थन मिला और यह 2,640 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2,655 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना 0. 16 प्रतिशत बढ़कर 2,669. 90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के वक्ताओं की एक सीरीज से अमेरिकी ब्याज दरों पर अधिक संकेतों की प्रतीक्षा करने के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता आई, जबकि नवंबर में कटौती पर दांव जारी रहा। डॉलर इंडेक्स और यूएस में तेज वृद्धि भी कीमतों पर असर डाल रही है। विदेशी बाजारों में चांदी 0. 08 प्रतिशत बढ़कर 31. 34 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement