Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. चांदी आज ₹5000 प्रति किलो हो गई महंगी, Gold ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा अबतक के फ्रेश ऑल टाइम हाई पर

चांदी आज ₹5000 प्रति किलो हो गई महंगी, Gold ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा अबतक के फ्रेश ऑल टाइम हाई पर

सर्राफा व्यापारियों ने सोने की कीमतों में उछाल का श्रेय त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में तेजी को दिया, जिससे पीली धातु की कीमतों में तेजी को समर्थन मिला।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 21, 2024 19:02 IST, Updated : Oct 21, 2024 19:08 IST
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और
Photo:FREEPIK कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में तेजी है।

सोने-चांदी ने सोमवार को सर्राफा बाजार में गदर काट दिया। आज सोना राष्ट्रीय राजधानी में 750 रुपये बढ़कर 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह अब तक का नया फ्रेश ऑल टाइम हाई रेट है। इसके अलावा, चांदी ने भी आज जबरदस्त धमाका किया और सीधे 5000 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। दिल्ली में आज चांदी की कीमत शुक्रवार के भाव 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम से उछलकर सीधे 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस वजह से दाम में हुआ धमाका

खबर के मुताबिक, कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में तेजी है। चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है। उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में सफेद धातु को अच्छा समर्थन मिलेगा। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सर्राफा व्यापारियों ने सोने की कीमतों में उछाल का श्रेय त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में तेजी को दिया, जिससे पीली धातु की कीमतों में तेजी को समर्थन मिला।

वायदा बाजार में सोना आज

विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ-साथ शेयर बाजारों में गिरावट ने सोने की सुरक्षित निवेश अपील को बढ़ावा दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 493 रुपये या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 78,242 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। सोमवार को दिन के दौरान कीमती धातु 591 रुपये या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 78,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंधों में 2,822 रुपये या 2.96 प्रतिशत की तेजी आई और यह 98,224 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि 34 डॉलर के स्तर को पार करने से चांदी में नई खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी है, क्योंकि बाजार सहभागियों को आगे और बढ़त की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चांदी में तेजी न केवल अधिक किफायती कीमती धातु के रूप में इसकी अपील से प्रेरित है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र और फोटोवोल्टिक अनुप्रयोगों की बढ़ती मांग से भी प्रेरित है, जिससे मध्यम से लंबी अवधि में वैश्विक मांग को बनाए रखने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स गोल्ड वायदा 0. 52 प्रतिशत बढ़कर 2,744. 30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोना एक और नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 2,730 डॉलर के स्तर के करीब कारोबार कर रहा था, जो सुरक्षित निवेश और पश्चिमी केंद्रीय बैंकों से चल रही मौद्रिक ढील की संभावनाओं से प्रेरित था। अमेरिका में सोना, बुलियन में जोखिम प्रीमियम बढ़ाने में योगदान दे रहा है। गांधी ने कहा कि अनिश्चितता के समय में सोना खरीदारों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। इस बीच, एशियाई बाजार में चांदी वायदा 2.91 प्रतिशत बढ़कर 12 साल के उच्चतम स्तर 34.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement