Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 143% का जबरदस्त GMP, आज खुल रहे ये 3 IPO, 1 शेयर की होगी लिस्टिंग, जानिए ग्रे मार्केट का मुनाफा

143% का जबरदस्त GMP, आज खुल रहे ये 3 IPO, 1 शेयर की होगी लिस्टिंग, जानिए ग्रे मार्केट का मुनाफा

IPO Market Today : तीन कंपनियां अपने आईपीओ आज बाजार में लेकर आ रही हैं। ये गोपाल नमकीन, श्री करणी फैबकॉम और कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी हैं। श्री करणी फैमकॉमक का शेयर ग्रे मार्केट में 143 फीसदी के बंपर प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: March 06, 2024 7:29 IST
आज लॉन्च होने वाले...- India TV Paisa
Photo:FREEPIK आज लॉन्च होने वाले आईपीओ

IPO Market Today : प्राइमरी मार्केट में आज बुधवार को 3 आईपीओ लॉन्च होंगे। ये कंपनियां गोपाल नमकीन, श्री करणी फैबकॉम और कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी हैं। वहीं, आज भारत हाइवेज इनविट का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। इन कंपनियों के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखे हैं। श्री करणी फैमकॉमक का शेयर तो 143 फीसदी के बंपर प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। भारतीय स्टॉक मार्केट इस समय रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है। नई कंपनियां आईपीओ लाकर इसका भरपूर फायदा उठाना चाहती हैं।

गोपाल नमकीन आईपीओ (Gopal Namkeen IPO)

यह मैनबोर्ड इश्यू आज 6 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 11 मार्च 2024 तक बोली लगाई जा सकेगी। गोपाल नमकीन आईपीओ ₹650.00 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 1.62 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल इश्यू है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 401 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 16.21 फीसदी के प्रीमियम के साथ 466 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

श्री करणी फैबकॉम आईपीओ (Shree Karni Fabcom IPO)

यह एसएमई आईपीओ आज 6 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ को 11 मार्च 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। श्री करणी फैबकॉम आईपीओ ₹42.49 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 18.72 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 227 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 325 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 143.17 फीसदी के प्रिमियम के साथ 552 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी आईपीओ (Koura Fine Diamond Jewelry IPO)

यह एसएमई आईपीओ आज 6 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ को 11 मार्च 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी आईपीओ ₹5.50 करोड़ का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 10 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 55 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 60 रुपये पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक मार्केट में यह शेयर 109.09 फीसदी के प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

इस शेयर की होगी लिस्टिंग

भारत हाइवेज इनविट (Bharat Highways InvIT)

इस मैनबोर्ड आईपीओ के शेयर आज 6 मार्च को बीएसई, एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 100 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 2 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखे हैं। इस तरह यह शेयर एक्सचेंजों पर 102 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement