Force Motors Share Price: ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स को यूपी सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 2 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उन्हें यूपी के मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट से 2429 एंबुलेंस का बड़ा ऑर्डर मिला है। ये सभी एंबुलेंस बीएस-6 डीजल इंजन वाले होंगे। ये खबर आने के बाद आज शुक्रवार को निवेशकों में फोर्स मोटर्स के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। नतीजन, कंपनी के शेयरों का भाव देखते ही देखते बंपर तेजी के साथ 7639.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बताते चलें कि यूपी सरकार से ऑर्डर मिलने के बाद आज लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी कंपनी के शेयर 9.46% की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 7256 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए थे।
चढ़ते-चढ़ते 7639.70 रुपये पर पहुंच गया शेयर का भाव
गुरुवार को 7244.20 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 7206.85 रुपये के भाव पर खुले थे। लेकिन देखते ही देखते शेयरों में जोरदार खरीदारी शुरू हो गई और इसका भाव चढ़ते-चढ़ते 7639.70 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, ये तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही। भाव चढ़ते ही निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग के लिए शेयरों की बिकवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इसके दाम अचानक तेजी से नीचे आ गए। दोपहर 12.02 बजे तक कंपनी के शेयर 212.45 रुपये (2.93%) की बढ़त के साथ 7456.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
52 वीक हाई से काफी नीचे है फोर्स मोटर्स के शेयर की कीमत
बताते चलें कि फोर्स मोटर्स के शेयरों का भाव अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे है। फोर्स मोटर्स के शेयरों का 52 वीक हाई 10,272.65 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 3333.00 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 9718.18 करोड़ रुपये है। बीएसई के मुताबिक, फोर्स मोटर्स के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में 12.93 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 6.78 प्रतिशत, पिछले 3 महीने में 1.14 प्रतिशत का उछाल आया है। लेकिन, पिछले 6 महीनों की बात की जाए तो इसमें 16.81 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।