Share to Buy: शेयर मार्केट में रिजल्ट का सीजन चल रहा है। बहुत सारी कंपनियों के रिजल्ट आ गए हैं तो कई के आने हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2) में कई कंपनियों का प्रदर्शन खराब रहा है तो कईयों ने शानदार रिजल्ट दिया है। जिन कंपनियों के रिजल्ट अच्छे आए हैं, उन पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। हमने यहां कुछ ऐसे शेयरों की सूची आपको दे रहे हैं जिनका आउटलुक दमदार नजर आ रह है। मजबूत आउटलुक के चलते उन पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं। आइए, जानते हैं कि कौन से ब्रोकरेज हाउस किस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
कंपनी | मौजूदा शेयर भाव | टारगेट प्राइस |
Voltas | 868 रुपये | 1,150 रुपये |
LIC Housing Finance | 367 रुपये | 470 रुपये |
Kajaria Ceramics | 1,040 रुपये | 1,220 रुपये |
Firstsource Solutions | 103 रुपये | 140 रुपये |
CMS Info Systems | 341 रुपये | 390 रुपये |
Recommendation: JM Financial
कंपनी | मौजूदा शेयर भाव | टारगेट प्राइस |
Bharti Airtel | 819.60 रुपये | 1010 रुपये |
CHOLAMANDALAM FINANCE | 746 रुपये | 910 रुपये |
Recommendation: Motilal Oswal
कंपनी | मौजूदा शेयर भाव | टारगेट प्राइस |
Equitas Small Finance Bank | 48.95 | 65 |
Recommendation: Emkay Global Financial
निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी शेयर में निवेश से पहले निवेशक को अपनी एंड से रिसर्च जरूरी करनी चाहिए। अगर किसी ब्रोकरेज हाउस ने रिकोमेंड किया तो भी आंख मूंद कर पैसा नहीं लगाना चाहिए। कंपनी की कारोबारी स्थिति, भविष्य, मैनेजमेंट आदि के बारे में जानकारी जरूर जुटानी चाहिए। कभी भी जल्दबाजी में निवेश का फैसला नहीं करें।