Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 141 अंक उछलकर 66260 पर, निफ्टी भी जोश में

शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 141 अंक उछलकर 66260 पर, निफ्टी भी जोश में

प्री-ओपन मार्केट सत्र में भी आज सुबह बाजार में जोश देखा गया। तब सेंसेक्स 412 अंक मजबूत होकर 66,530 के लेवल पर था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 28, 2023 9:21 IST, Updated : Sep 28, 2023 9:50 IST
घरेलू शेयर मार्केट
Photo:REUTERS घरेलू शेयर मार्केट

घरेलू शेयर मार्केट (share market)  ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत की है। मार्केट ओपन होते ही पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क सेंसेक्स 141 अंकों की उछाल के साथ 66260 अंक के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (NSE) का निफ्टी (NIFTY) ने भी दमदार मजबूती के साथ अपनी शुरुआत की। निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 19,766 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।  प्री-ओपन मार्केट सत्र में भी आज सुबह बाजार में जोश देखा गया। तब सेंसेक्स 412 अंक मजबूत होकर 66,530 के लेवल पर था। इसी तरह, निफ्टी भी करीब 200 अंक की तेजी के साथ 19,915 के लेवल पर अपनी पोजिशन बनाए हुए था। 

क्रूड ऑयल बन रहा सिरदर्द

मार्केट (Stock Market) में प्रॉफिट पर अंकुश लग सकता है क्योंकि एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का ट्रेंड है। निवेशक ज्यादा ब्याज दरों और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। अमेरिकी शेयर बाजार की बात की जाए तो यह मिक्स्ड लेवल बंद हुए। आपको बता दें, क्रूड ऑयल की कीमतें एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। डॉलर में मजबूती देखी गई है। क्रूड ऑयल (Crude Oli) की कीमत 97 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुका है और अब इसके 100 डॉलर प्रति बैरल तक जल्द पहुंचने की भी आशंका है।

पिछले सत्र में मजबूती के साथ हुआ था बंद

घरेलू शेयर बाजार (share market) ने पिछले सत्र यानी बीते बुधवार को कमजोर खुलने के बाद भी हरे निशान में बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स (SENSEX) 173.22 अंक चढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई (NSE) का बेंचमार्क निफ्टी (NIFTY) भी 51.75 अंक की मजबूती के साथ 19,716.45 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने डेल्टा कॉर्प और इंडिया सीमेंट्स को 28 सितंबर, 2023 के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement