Share Market Today Updates: आज शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 123 अंकों की उछाल के साथ 62,027 पर तथा निफ्टी 19 अंकों की बढ़त के साथ 19,248 पर कारोबार बंद किया। आज बाजार में आइशर मोटर, महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक ने जबरदस्त उछाल दर्ज की। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 145.83 अंक टूटकर 61,758.69 अंक पर खुला तथा एनएसई निफ्टी भी 46.20 अंक लुढ़कर 18,250.80 अंक पर पहुंच गया। अमेरिका समेत यूरोपीय बाजारों में गिरावट आने से यह गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स में शमिल शेयरों पर नजर डालें तो 30 में से सिर्फ 8 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहें हैं। वहीं, 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स 35.68 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,904.52 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.10 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,297 अंक पर बंद हुआ था।