Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस हफ्ते आएंगे दिग्गज IT कंपनियों के तिमाही नतीजे, एक्सपर्ट से जानिए कौन सी खबरें मार्केट पर डालेंगी असर

Share Market This Week : इस हफ्ते आएंगे दिग्गज IT कंपनियों के तिमाही नतीजे, एक्सपर्ट से जानिए कौन सी खबरें मार्केट पर डालेंगी असर

Share Market This Week : इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा आईटी कंपनियों के नतीजों से तय होगी। इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजों की घोषणा गुरुवार को होगी। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के नतीजे शुक्रवार को आएंगे।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 07, 2024 11:39 IST, Updated : Jan 07, 2024 11:39 IST
शेयर मार्केट न्यूज
Photo:FILE शेयर मार्केट न्यूज

शेयर बाजारों का रुख इस हफ्ते आईटी सेक्टर की कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजों से तय होगी। साथ ही वैश्विक बाजारों का रुख भी अहम रहेगा। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम, रुपये-डॉलर का उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘घरेलू मोर्चे पर सभी की निगाह कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। निवेशक डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर रखेंगे।’

FII और DII का रुख

उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजों की घोषणा गुरुवार को होगी। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। एसबीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड के बुनियादी इक्विटी शोध प्रमुख सनी अग्रवाल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा। यह शेयर बाजार को दिशा देने का एक बड़ा फैक्टर होगा।

महंगाई और IIP के आंकड़े

वृहद आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर के महंगाई के आंकड़े और नवंबर के औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आएंगे। मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘बाजार घरेलू वैश्विक वृहद आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बॉन्ड यील्ड, कच्चे तेल के भंडार, डॉलर सूचकांक के उतार-चढ़ाव और एफआईआई तथा डीआईआई की निवेश गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देगा।’ नंदा ने कहा कि अमेरिका के महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़े, चीन का महंगाई का आंकड़ा और ब्रिटेन का जीडीपी ग्रोथ रेट का आंकड़ा भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा।

तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा 

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 214.11 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.6 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान में रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि बाजार आगामी सप्ताह तिमाही नतीजों के सीजन से संकेत लेगा, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को टीसीएस और इन्फोसिस के साथ होगी। इसके अलावा सप्ताह के दौरान एचसीएल टेक, विप्रो और एचडीएफसी लाइफ जैसी कुछ अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आएंगे।’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement