Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 400 उछलकर 61 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी अच्छी तेजी

Share Market की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 400 उछलकर 61 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी अच्छी तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछलकर लंबे समय के बाद 61 हजार के पार निकल गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 07, 2022 9:21 IST, Updated : Nov 07, 2022 10:31 IST
शेयर मार्केट
Photo:FILE शेयर मार्केट

Share Market की आज मजबूत शुरुआत हुई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछलकर लंबे समय के बाद 61 हजार के पार निकल गया है। बीएसई सेंसेक्स 412.75 अंक की तेजी के साथ 61387.80 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 136 अंक चढ़कर 18245 अंक पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स की बात करें तो बैेंकिंग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल  SBIN, AXISBANK, HDFCBANK, ICICIBANK, TITAN, WIPRO,  TATASTEEL और टीसीएस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 990.51 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी 330.35 अंक यानी 1.85 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था। ऐसे में इस हफ्ते में भी अच्छी तेजी का अनुमान एक्सपर्ट लगा रहे हैंं। विदेशी निवेशक एक बार फिर से भातरीय बाजार की ओर लौटे हैं। भारतीय बाजारों से निकासी करने वाले विदेशी निवेशकों ने नवंबर के पहले हफ्ते में जोरदार वापसी करते हुए घरेलू इक्विटी बाजारों में 15,280 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की है।

एसबीआई के शेयर में जबरदस्त तेजी 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर शुरुआती कारोबार में 4.38 प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में थे। एसबीआई का सितंबर तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये रहा है। यह बैंक का अबतक का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है।

रुपया 23 पैसे चढ़कर 82.12 पर खुला 

शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 82.12 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.14 पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ और 82.12 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 53 पैसे की बढ़त के साथ 82.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के रुख को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत बढ़कर 111.08 पर पहुंच गया। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.04 प्रतिशत के नुकसान से 97.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजार से मिलेजुले संकेत 

अगर वैश्विक बाजार की बात करें तों ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। SGX NIFTY भी करीब 0.50 फीसदी ऊपर दिख रहा है। वहीं, US FUTURES दबाव में दिख रहा है। हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 18261-18326 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18388-18410/454 पर है। इसका पहला बेस 18181-18139 पर और दूसरा बड़ा बेस 18090-18050 पर है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 41570-41690 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 41840-42010 पर है। कुल मिलाकार बाजार में अच्छी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement