Highlights
- । सेंसेक्स आज 590 अंक उछलकर 59,036.66 अंक पर कारोबार कर रहा
- निफ्टी भी 170 अंक की तेजी के साथ 17,480.25 अंक पर कारोबार कर रहा
- अमेरिकी समेत यूरोपीय बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली
Share Market में मंगलवार को दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज 590 अंक उछलकर लंबे समय बाद 59 हजार के पार निकलकर 59,036.66 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 170 अंक की तेजी के साथ 17,480.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी समेत Auto कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजार में उछाल के बाद आया है। सोमवार को अमेरिकी समेत यूरोपीय बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। इसके दम पर आज भारतीय बाजार में यह तेजी लौटी है।
इन कंपनियों के शेयर में आज तेजी
सेंसेक्स में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की सभी कंपनियां हरे निशान में थीं। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए।
डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे बढ़कर 82.08 पर
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और डॉलर सूचकांक में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 82.08 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.21 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 82.08 पर पहुंच गया। इस तरह भारतीय मुद्रा ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की बढ़त दर्ज की। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.30 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 112.15 पर था। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत बढ़कर 91.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
सेंसेक्स 491 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को अच्छी तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 491 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई थी। एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी कारोबार के अंत में 126.10 अंक यानी 0.73 अंक की तेजी के साथ 17,311.80 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक अच्छी तेजी रही।
वैश्विक बाजार में तेजी का रुख
आज वैश्विक बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी 140 अंक की बढ़त के साथ 17442 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस सोमवार को 550 अंक की तेजी के साथ 30185 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी शेयर बाजार का एक अन्य सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट भी 354 अंकों की उछाल के साथ 10675 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में लिवाली के चलते 2.65 फीसदी या 94 अंकों की तेजी के साथ 3677 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।