सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार लाल निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 152.4 अंक लुढ़ककर 72491.03 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 61.45 अंक टूटकर 21961.90 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। निफ्टी में एमएंडएम, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक में बढ़त देखी गई। जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, ग्रासिम, पावर ग्रिड कॉर्प और एशियन पेंट्स में गिरावट का रुख रहा। शुरुआती कारोबार में लगभग 1411 शेयरों में तेजी आई। जबकि 977 शेयरों में गिरावट आई।
चंद मिनट में हो गया ये उलटफेर
घरेलू शेयर बाजार खुलते ही लुढ़का फिर हरे निशान में लौट आया। सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 50.1 अंक तेज होकर 72693.53 अंक पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, निफ्टी भी 1.05 अंक के हरे निशान के साथ 22024.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। लेकिन चंद मिनट बाद ही 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स फिर 124.74 अंक का गोता लगा गया और तब 72518.69 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी 56 अंक टूट गया और 21967.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
21500 के नए निचले लेवल पर जाने की आशंका
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर निफ्टी 21,900 के नीचे जाता है तो कुछ समय में यह 21500 के नए निचले लेवल पर भी जा सकता है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म और नियर टर्म रुधान कमजोर बना हुआ है। यह अच्छा संकेत नहीं है। हाल के कुछ सत्र से बाजार में लगातार गिरावट का रुख है। आने वाले सत्रों में भी इसके निगेटिव रहने और सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। हाल के कुछ सत्रों में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स को जबरदस्त झटका लगा है। निवेशकों की बड़ी पूंजी डूब गई है।