Share Market आज हरे निशान में खुलने के बाद 5 मिनट के कारोबार में ही लाल निशान में पहुंच गया है। बीएसई सेंसेक्स 121.45 अंक टूटकर 61,751.54 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 32.50 अंक लुढ़कर 18,370.90 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल ULTRACEMCO, DRREDDY, MARUTI, TITAN, SUNPHARMA, HCLTECH, KOTAKBANK, INFY, AXISBANK, और ICICIBANK में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, TCS, TECHM, TATASTEEL, BAJAJFINSV, HDFCBANK, NTPC, M&M और INDUSINDBK में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, सरकारी कंपनी HUDCO के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में HUDCO का शेयर 7.45% की बड़ी तेजी के साथ 44.70% पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे समय के बाद इस शेयर ने जबरदस्त ब्रेकआउट दिया है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 50 रुपये को पार सकता है। ऐसे में इसमें खरीदारी की सलाह दी गई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 66 पैसे टूटा
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मु्द्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 66 पैसे टूटकर 81.57 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.41 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 81.57 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 66 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की तेजी के साथ 80.91 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 106.58 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 221.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
दो आईपीओ आज बाजार में लिस्ट होंगे
आज भारतीय शेयर बाजार में दो आईपीओ मेदांता हॉस्पिटल और बीकाजी फूड लिस्ट होंगे। Bikaji Foods International के आईपीओ पर निवेशकों को 5 से 10 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है। वहीं, मेदांता हॉस्पिटल यानी ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ भी बाजार में लिस्ट होगा। इसके भी ग्रे मार्केट को देखकर लग रहा है कि आईपीओ खरीदने वालों को मामूली मुनाफा हो सकता है। अगर, ग्लोबल बाजार पर नजर डालें तो सुस्त रुझान देखने को मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार हाउ जोंस फ्यूचर मामूली गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं, यूरोपीय और एशियाई बाजार में भी सुस्ती का माहौल है।
उतार-चढ़ाव भरे बाजार में तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में अंतिम घंटे में खरीदारी से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, रुपये में मजबूती, घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों में सुधार और विदेशी निवेशकों की लगातार निवेश से बाजार में माहौल सकारात्मक हुआ है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहाद कि खाद्य और जिंस उत्पादों की कीमतों में गिरावट ने घरेलू मुद्रास्फीति को सात प्रतिशत से नीचे रखने में मदद की है। हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से अब भी ऊपर बनी हुई है। इससे बाजार में तेजी लौटी है।