Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market: अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल, 7.71% तक चढ़ा, लगे आरोपों को लेकर आया स्पष्टीकरण

Share Market: अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल, 7.71% तक चढ़ा, लगे आरोपों को लेकर आया स्पष्टीकरण

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि अरबपति गौतम अदानी और उनके भतीजे सागर अदानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 27, 2024 12:44 IST, Updated : Nov 27, 2024 12:44 IST
बीते मंगलवार को अदानी ग्रुप सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई थी।
Photo:FILE बीते मंगलवार को अदानी ग्रुप सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई थी।

विवादों के बीच अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर भाव में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उछाल दर्ज किया गया। शेयर 7.71 प्रतिशत चक चढ़ गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर आज सुबह शुरुआती कारोबार के दौरान अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 7.71 प्रतिशत, अदानी पावर का 5.96 प्रतिशत, अदानी टोटल गैस का 4.70 प्रतिशत, अदानी ग्रीन एनर्जी का 4.34 प्रतिशत और अदानी एंटरप्राइजेज का 4.15 प्रतिशत चढ़ा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अदानी विल्मर में 2.78 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 1.92 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स में 1.67 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.71 प्रतिशत और एसीसी में 1.37 प्रतिशत की तेजी आई।

कंपनी पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगा है

खबर के मुताबिक, बीते मंगलवार को अदानी ग्रुप सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई थी। उस दिन अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर सबसे अधिक सात प्रतिशत लुढ़क गया था। इस बीच, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि अरबपति गौतम अदानी और उनके भतीजे सागर अदानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। कंपनी ने कहा कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जाना शामिल है।

एफसीपीए उल्लंघन के आरोप की खबर गलत

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बुधवार को दी सूचना में बताया कि वे खबरें गलत हैं जिनमें दावा किया गया है कि इन तीनों पर एफसीपीए उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। उन पर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है जिनके लिए आर्थिक जुर्माना या दंड का प्रावधान है। कंपनी के मुताबिक, गौतम अदानी, सागर अदानी और विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय के अभियोग या अमेरिकी एसईसी की सिविल शिकायत में निर्धारित आरोपों के मुताबिक, एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है।

स्टॉक एक्सचेंज से कंपनी ने जानकारी शेयर करते हुए कहा कि कंपनी के निदेशकों पर आपराधिक अभियोग में तीन आरोप लगाए गए हैं। उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना, वायर धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना, और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप है। अदाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी मदद लेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement