Highlights
- एनएसई निफ्टी अपना अहम सपोर्ट तोड़ते हुए 15,600 के नीचे आया
- बाजार में गिरावट बढ़ने से सभी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही
- अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे
Share Market में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट बढ़ गई है। 10:30 तक बीएसई सेंसेक्स 675.42 अंक टूटकर 52,343.52 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी अपना अहम सपोर्ट तोड़ते हुए 15,600 के नीचे आ गया है। निफ्टी 183.40 अंक टूटकर 15,596.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 399.69 अंक टूटकर 52,619.25 पर और निफ्टी 130.25 अंक की गिरावट के साथ 15,650 पर खुला था।
सभी प्रमुख इंडेक्स में बिकवाली
बाजार में गिरावट बढ़ने से सभी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। आटो , FMCG इंडेक्स में करीब 1% कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित दूसरे इंडेक्स भी लाल निशान में हैं। सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील समेत ज्यादा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। रेड्डीज लेबोरेटरीज, टाइटन, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और पॉवर ग्रिड हरे निशान में थे।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
डॉलर के मुकाबले 79.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 5 पैसे की गिरावट के साथ 79.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.99 पर खुला। बाद में स्थानीय मुद्रा और कमजोर होकर 79.11 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.06 रुपये प्रति डॉलर के नये ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।