सप्ताह के आखिरी सत्र में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है। लाल निशान में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 302.80 अंक लुढ़ककर 72794.48 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 95.85 अंक टूटकर 22050.85 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज और ओएनजीसी प्रमुख लाभ में रहे, जबकि बीपीसीएल, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस और एमएंडएम घाटे में रहे।
तब निफ्टी में और गिरावट हो सकती है
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, जानकारों का मानना है कि निफ्टी को 22000-22300 लेवल के ऊपर मजबूत क्लोजिंग देनी होगी। इससे निफ्टी 50 22500-22600 के लेवल तक ऊपर जाता दिख सकता है। उनका कहना है कि अब निफ्टी के लिए 21900-21860 के लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। अगर इससे नीचे गया तो निफ्टी में फिर तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें, एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से ₹1,356.29 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 14 मार्च को ₹139.47 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे।
इन शेयरों में हलचल
मार्केट ओपन होने पर आज यूपीएल, पावर ग्रिड, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल निफ्टी 50 में शीर्ष पर रहे। जबकि बीपीसीएल, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एमएंडएम और एक्सिस बैंक 15 मार्च को निफ्टी 50 में प्रमुख पिछड़ गए। 15 मार्च को F&O बैन लिस्ट में आदित्य बिड़ला फैशन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम, पीरामल एंटरप्राइज, आरबीएल बैंक, सेल, टाटा केमिकल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज शामिल थीं।
बीते सत्र में मजबूती पर बंद हुआ था बाजार
14 मार्च को कारोबारी सत्र में मिडकैप-स्मॉलकैप के साथ सभी बड़े इंडेक्स में जोरदार खरीदारी हुई। बीएसई सेंसेक्स 335 अंक बढ़कर 73,097 अंक और निफ्टी 148 अंक बढ़कर 22,146 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 191 अंक गिरकर 46,789 अंक पर बंद हुआ था।