Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market ऑल टाइम हाई पर खुला, सेंसेक्स 400 अंक उछलकर 63,500 के करीब पहुंचा, निफ्टी में भी बंपर तेजी

Share Market ऑल टाइम हाई पर खुला, सेंसेक्स 400 अंक उछलकर 63,500 के करीब पहुंचा, निफ्टी में भी बंपर तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 396.74 अंक चढ़कर 63,496.39 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: December 01, 2022 10:01 IST
सेंसेक्स - India TV Paisa
Photo:FILE सेंसेक्स

Weekly Expiry के दिन आज शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 400 अंक उछलकर 63,500 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी में भी बंपर तेजी देखने को मिल रही है। इसी के साथ शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 396.74 अंक चढ़कर 63,496.39 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 104.15 अंक की तेजी के साथ 18,862.50 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल आज आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इंफोसिस, एचसीएल, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज Auto कंपनियों के शेयरों मे हलचल देखने को मिल सकती है क्योंकि नवंबर महीने के गाड़ियों के बिक्री आंकड़े आज आ रहे हैं। वहीं, अगर विदेशी निवेशकों पर नजर डालें तो 30 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9010.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,056.40 करोड़ रुपए की बिकवाली की। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42,975 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42,868 पर स्थित है। 

वैश्विक बाजार में भी रही अच्छी तेजी

कल वैश्विक बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार  डाऊ जोंस 2.18 फीसदी या 737 अंक उछलकर 34,589 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी500 में 3.09 फीसद या 122 अंकों की उछाल देखी गई। नैस्डैक 484 अंक यानी 4.41 फीसद के उछाल के साथ 11468 के स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। आज सुबह एसजीएक्स निफ्टी भी हरे निशान में कारोबार कर रहा था। डॉलर के मुकाबले यह 35 पैसे की मजबूती के साथ 81.07 के स्तर पर खुला है। बुधवार को रुपया 81.42 के स्तर पर बंद हुआ था।

418 अंक की छलांग के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स 


विदेशी निवेशकों का उत्साह बरकरार रहने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स पहली बार 63,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 417.81 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 63,099.65 अंक पर बंद हुआ था। यह सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड स्तर है और पहली बार यह 63,000 अंक के पार बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने भी तेजी के इस दौर में 140.30 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,758.35 अंक पर बंद हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड था।  जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश आने से घरेलू बाजार में बढ़त जारी रही। हालांकि, बाजार की नजरें फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के संबोधन पर टिकी रहेंगी। अगर पावेल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार सुस्त करने के संकेत देते हैं तो इस तेजी को और बल मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement