Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी में मचा हाहाकार!

Share Market खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी में मचा हाहाकार!

Share Market News: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता भी काफी खराब रहा था। अडानी समूह की कंपनियों की पिटाई, विदेशी निवेशकों की जबर्दस्त बिकवाली और रिजर्व बैंक की पॉलिसी के चलते शेयर बाजार का मूड पूरे हफ्ते बनता और बिगड़ता रहा।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: February 15, 2023 9:29 IST
Share Market खुलते ही धड़ाम - India TV Paisa
Photo:PTI Share Market खुलते ही धड़ाम

Share Market Opening Today: यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए अभी तक बेहतर नहीं होता दिख रहा है। पिछले दो दिनों से बाजार गिरावट के साथ खुल रहा है। आज भी यही स्थिति देखी गई। सेंसेक्स 42 प्वाइंट तो निफ्टी 11 अंको की गिरावट के साथ खुला। इसके साथ ही सेंसेक्स 60,990 और निफ्टी 18,846 तक चला गया। बता दें, कल लंबे समय के बाद शेयर बाजार मंगलवार को लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुआ। बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक उछलकर एक बार फिर 61 हजार के पार निकल गया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 600.42 अंक की तेजी के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली। एनएसई निफ्टी 151.95 अंक चढ़कर 17,922.85 अंक पर बंद हुआ।

Sensex 30

Image Source : BSE
सेंसेक्स 30 के शेयर की हालत खराब

बाजार के खेल का रिमोट कहीं और है

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट को हवा वैश्विक बाजार से मिली। बता दें, भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता भी काफी खराब रहा था। अडानी समूह की कंपनियों की पिटाई, विदेशी निवेशकों की जबर्दस्त बिकवाली और रिजर्व बैंक की पॉलिसी के चलते शेयर बाजार का मूड पूरे हफ्ते बनता और बिगड़ता रहा। ऐसे में आज तीन प्वाइंट्स में जान लेते हैं कि आज बाजार की दिशा किस तरफ रहने वाली है। दुनियाभर के मार्केट में आज कितनी बिकवाली देखने को मिलेगी। 

कल आईटीसी के शेयरों में जबरदस्त तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 3.31 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और मारुति शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट , जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.03 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,322.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

ये भी पढ़ें: फिर Adani Group के शेयर पर लगा Lower Circuit, जानिए क्या होता है अपर सर्किट और लोअर सर्किट; कब होता है लागू

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement