Share Market Opening 29th August, 2024: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37.00 अंकों की गिरावट के साथ 81,822.56 अंकों पर खुला। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 भी 17.05 अंकों की गिरावट के साथ 25,035.30 अंकों पर खुला। आज सुबह 9.15 बजे जब बाजार खुले तो सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले जबकि बाकी की सभी 19 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। इसी तरह, निफ्टी 50 के 50 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी बड़ी गिरावट
आज शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.58 प्रतिशत, एचसीएल टेक के शेयर 0.55 प्रतिशत, मारुति सुजुकी के शेयर 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। बजाज फिनसर्व के शेयरों ने 0.24 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के शेयरों ने 0.22 प्रतिशत, आईटीसी के शेयरों ने 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार शुरु किया।..
गुरुवार को काफी फ्लैट रहकर बंद हुए थे भारतीय बाजार
बुधवार को भारतीय बाजार काफी फ्लैट रहे और बीएसई सेंसेक्स 73.80 अंकों की बढ़त के साथ 81,785.56 अंकों पर बंद हुआ तो एनएसई निफ्टी 34.60 अंकों की बढ़त लेकर 25,052.35 अंकों पर बंद हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि बाकी के 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए थे।
2.21 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे भारती एयरटेल के शेयर
बुधवार को एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए थे। मारुति सुजुकी और नेस्ले इंडिया दोनों के शेयर 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए थे। भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 2.21 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे। इंडसइंड बैंक के शेयर 2.17 प्रतिशत, इंफोसिस के शेयर 2.06 प्रतिशत और सनफार्मा के शेयर 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे।