Saturday, February 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 76,900 के पार, निफ्टी भी उछला, ये स्टॉक्स चमके

Share Market तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 76,900 के पार, निफ्टी भी उछला, ये स्टॉक्स चमके

कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी प्रमुख लाभ वाले शेयरों के तौर पर उभरे। लंबे समय से जारी गिरावट के बाद बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिल रही है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 31, 2025 9:30 IST, Updated : Jan 31, 2025 10:04 IST
निफ्टी बैंक में 119.05 अंक की गिरावट देखी गई और यह 49,192.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
Photo:FILE निफ्टी बैंक में 119.05 अंक की गिरावट देखी गई और यह 49,192.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान शुक्रवार को भी जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार  खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 170.21 अंक की बढ़त के साथ 76,930.02 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 भी 57.09 अंक की उछाल के साथ 23,307.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। हालांकि निफ्टी बैंक में 119.05 अंक की गिरावट देखी गई और यह 49,192.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

टॉप गेनर टॉप लूजर

खबर के मुताबिक, कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी प्रमुख लाभ में रहे। सबसे नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एनटीपीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व रहे। एनएसई निफ्टी50 पर बढ़त का नेतृत्व लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, विप्रो और इंफोसिस ने किया, जो शुरुआती कारोबार के दौरान 3.63 प्रतिशत तक बढ़ गए। बेंचमार्क की तरह, व्यापक बाजारों ने भी शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत पॉजिटिव क्षेत्र में की। आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर और फार्मा इंडेक्स में तेजी देखी गई। हालांकि, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं लाल निशान पर कारोबार कर रही थीं।

बजट सत्र आज से शुरू

31 जनवरी से भारतीय संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज 2024-25 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। निवेशकों की निगाहें कार्यवाही पर लगी रहेंगी। इकोनॉमिक सर्वे में धीमी वृद्धि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और खपत के लिए कम मांग जैसी प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तार से आकलन प्रदान किये जाने की उम्मीद है।

भारत से बाहर हुई ये हलचल

एशियाई शेयरों के एक गेज ने दो दिन की बढ़त को रोक दिया। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई इक्विटी ने बेहतर प्रदर्शन किया। चीन, हांगकांग और ताइवान के बाजार बंद रहे। एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 के वायदा शुक्रवार को बढ़ गए। iPhone निर्माता द्वारा राजस्व अनुमान से अधिक दिखाने के बाद Apple के लिए बाजार के बाद की रैली से अमेरिकी अनुबंधों के लिए लाभ में मदद मिली। एनवीडिया के शेयरों में गुरुवार को तेजी आई, लेकिन सितंबर के बाद से सबसे खराब सप्ताह के लिए ट्रैक पर बने रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement