Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने फिर गिरावट के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 77500 से नीचे, निवेशकों को नुकसान जारी

शेयर बाजार ने फिर गिरावट के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 77500 से नीचे, निवेशकों को नुकसान जारी

क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी आईटी सबसे अधिक 0.8% लुढ़का। भारत के कुल शेयर बाजार पूंजीकरण में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) की हिस्सेदारी नवंबर में तीव्र सुधार के बीच 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 18, 2024 10:06 IST, Updated : Nov 18, 2024 11:09 IST
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी फाइनेंशियल में मामूली बढ़त दिखी।
Photo:FILE निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी फाइनेंशियल में मामूली बढ़त दिखी।

घरेलू शेयर बाजार लगातार गिरावट की राह पर है। सोमवार को भी स्टॉक मार्केट ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर 393.74 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 77186.57 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का बेंचमार्क निफ्टी 132 अंक की गिरावट के साथ 23,400.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। हालांकि निफ्टी बैंक हरे निशान में दिखा, जो 68.7 अंक की बढ़त के साथ 50248.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी आईटी में गिरावट

मनीकंट्रोल के मुताबिक, क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा 0.8% लुढ़का। इसके अलावा बीएसई मीडिया और ऑयल एंड गैस, दोनों में 0.8% की गिरावट आई। हालांकि, निफ्टी मेटल और रियल्टी में 1.3% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी फाइनेंशियल में क्रमशः 0.8% और 0.3% की बढ़त दर्ज की गई। दो महीने से भी कम समय पहले बुल मार्केट के खत्म होने के बाद से भारतीय शेयर बाजार से लगभग 50 लाख करोड़ रुपये की भारी बिकवाली हुई है।

महाराष्ट्र चुनावी नतीजों का होगा असर!

जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता को बाजार की दिशा तय करने में एक प्रमुख कारक के रूप में देखा जा रहा है। बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हैं और मतगणना 23 नवंबर को होनी है। बाजार पर्यवेक्षक चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं जो बाजारों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

एशियाई बाजार का हाल

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर सोमवार को ज़्यादातर चढ़े। इस सप्ताह एशिया से मुख्य डेटा में चीन की ऋण प्राइम दर शामिल होगी, जिसे बुधवार को जारी किया जाना है। चीन के LPR में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, एक साल की दर वर्तमान में 3.1% और 5 साल की LPR 3.6% है। जापान मंगलवार को व्यापार डेटा और शुक्रवार को अक्टूबर की मुख्य मुद्रास्फीति संख्याएं जारी करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का केंद्रीय बैंक मंगलवार को इस महीने की शुरुआत में अपनी बैठक के मिनट जारी करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail