Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market बढ़त के साथ हुआ ओपन, सेंसेक्स 251 अंक तेज खुला, निफ्टी 23600 के पार, जानें हलचल वाले स्टॉक्स

Share Market बढ़त के साथ हुआ ओपन, सेंसेक्स 251 अंक तेज खुला, निफ्टी 23600 के पार, जानें हलचल वाले स्टॉक्स

शेयर मार्केट के ओपन होते ही कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचयूएल नुकसान में रहे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 21, 2024 9:31 IST, Updated : Jun 21, 2024 9:43 IST
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।
Photo:FILE एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। नेशलनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 94 अंक की तेजी के साथ 23,661 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 251 अंक या बढ़कर 77,729.48 पर खुला। हालांकि,बाद में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचयूएल नुकसान में रहे।

इंटरनेशनल मार्केट में कैसा है रुझान

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला, क्योंकि जापान के मई के कोर मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से कम आए। जापान का निक्केई 225 0.16% बढ़कर 38,693 पर कारोबार कर रहा था। कोरियाई इंडेक्स कोस्पी 0.78% गिरकर 2,786 पर था। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एशिया डॉव 0.015% बढ़कर 3,549.94 पर कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग 0.52% गिरकर 18,335 पर कारोबार कर रहा था। बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.04% गिरकर 3,004 पर था।

बाजार खुलते इन स्टॉक्स में हुई तेज हलचल

एक्सेंचर द्वारा तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद निफ्टी 50 में सभी टॉप पांच लाभ प्राप्त करने वाली कंपनियां आईटी कंपनियां थीं। एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और इंफोसिस टॉप गेनर कंपनियां रहीं। 21 जून को निफ्टी 50 में कोल इंडिया, एचयूएल, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। शुक्रवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.05% बढ़कर 81.28 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.03% बढ़कर 85.66 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।

विदेशी निवेशकों का रुझान

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 20 जून, 2024 को 415.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 325.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अमेरिकी डॉलर सूचकांक, जो छह विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मूल्य को मापता है, शुक्रवार को सुबह में 105.64 पर स्थिर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement