Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर मार्केट की लाल निशान में हुई ओपनिंग, निफ्टी 24,550 से फिसला, सेंसेक्स भी धड़ाम

शेयर मार्केट की लाल निशान में हुई ओपनिंग, निफ्टी 24,550 से फिसला, सेंसेक्स भी धड़ाम

निफ्टी पर एलटीआईमाइंडट्री, अपोलो हॉस्पिटल्स, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और सिप्ला नुकसान में रहे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 18, 2024 9:55 IST, Updated : Jul 18, 2024 10:16 IST
बैंक निफ्टी इंडेक्स 179 अंक की गिरावट के साथ 52,218 पर खुला।
Photo:FILE बैंक निफ्टी इंडेक्स 179 अंक की गिरावट के साथ 52,218 पर खुला।

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने कारोबारी सत्र में निगेटिव शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50.70 अंक की गिरावट के साथ 24,543 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 202 अंक की गिरावट के साथ 80,514 पर खुला। कारोबार की शुरुआत में व्यापक सूचकांक लाल निशान में ही खुले। इसके अलावा, बैंक निफ्टी इंडेक्स 179 अंक की गिरावट के साथ 52,218 पर खुला। निफ्टी 50 में एलटीआईमाइंडट्री, ओएनजीसी, सनफार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शीर्ष पर देखे गए, जबकि बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर 18 जुलाई को निफ्टी 50 में टॉप लूजर के तौर पर उभरे।

ये कंपनियां आज एफएंडओ बैन लिस्ट में

खबर के मुताबिक, बलरामपुर चीनी मिल्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, वेदांता, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक 18 जुलाई को एफएंडओ प्रतिबंध में होंगे। इससे पहले अगर निवेशकों का रुझान देखें तो एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 16 जुलाई 2024 को 1,271.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 529.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

क्रूड की कीमतें

डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें गुरुवार सुबह 0.55% बढ़कर 83.30 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.31% बढ़कर 85.35 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं। शेयर बाजार में आज तेल एवं गैस, आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिनमें ऑटो, पूंजीगत सामान, बिजली, रियल्टी और मीडिया 0.5-2 प्रतिशत नीचे हैं।

एशियन पेंट्स के शेयर टूटा

एशियन पेंट्स के शेयर की कीमत में शुरुआती कारोबार के दौरान गुरुवार को 4% से अधिक की गिरावट आई। वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 24% की गिरावट दर्ज किए जाने के बाद यह गिरावट आई। कंपनी का शुद्ध लाभ 1,170 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,550 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement