Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कल मार्केट खुले उससे पहले जान लें इस हफ्ते का कौन रहा बाजीगर, मिल जाएगी मालामाल होने की टेक्निक

कल मार्केट खुले उससे पहले जान लें इस हफ्ते का कौन रहा बाजीगर, मिल जाएगी मालामाल होने की टेक्निक

Stock Market For Investor: यह हफ्ता अडानी ग्रुप से लेकर निवेशकों के लिए काफी अच्छा नहीं रहा है। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने अच्छी कमाई दर्ज की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भी घाटे में रही है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Feb 05, 2023 11:06 IST, Updated : Feb 05, 2023 11:20 IST
Share market me in company ne banaye paise
Photo:PTI कल मार्केट खुले उससे पहले जान लें इस हफ्ते का बाजीगर

Stock Market Top 10 Share: आज इस हफ्ते का आखिरी दिन है। यह सप्ताह कई मायनों में खास रहा है। बजट पेश होने से सेंसेक्स में हुई उथल-पुथल का गवाह बनने और अडानी ग्रुप के शेयर के डूबने तक सबकुछ इस हफ्ते ने देखा है। कुछ लोग इस दौरान अडानी ग्रुप से भी पैसा कमा लिए तो कुछ अच्छे दिन के इंतजार में अभी दिन गिन रहे हैं। कल वापस से मार्केट खुलेगा। निवेशक अच्छे शेयर की तलाश में फिर से जुट जाएंगे पैसे लगाएंगे और नफा-नुकसान के भागीदार बनेंगे। ऐसे में एक नजर इस बात पर भी डाल लेना जरूरी हो जाता है कि इस हफ्ते किस कंपनी के शेयर की चांदी रही और उसका मार्केट कैप कितना बढ़ा?

ये है टॉप-10 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1.88 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटीसी रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,510.98 अंक या 2.54 प्रतिशत के लाभ में रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर टॉप-10 कंपनियों में अन्य के बाजार मूल्यांकन में उछाल आया और उनका बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से बढ़कर 1,88,366.69 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 43,321.81 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,353.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 34,043.38 करोड़ रुपये बढ़कर 6,72,935.25 करोड़ रुपये रही। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 32,239.66 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,02,749 करोड़ रुपये पर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 26,143.92 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 12,74,026.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,900.84 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 9,25,188.45 करोड़ रुपये तथा भारती एयरटेल का 10,432.23 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,42,015.45 करोड़ रुपये रहा। 

रिलायंस को हुआ घाटा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 7,988.61 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,678.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 6,503.28 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,92,313.07 करोड़ रुपये रही। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 3,792.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,85,900.49 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 5,885.97 करोड़ रुपये घटकर 15,75,715.14 करोड़ रुपये रह गया। टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement