Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर शुरुआत के बाद हरे निशान में लौटा शेयर बाजार, बैंकिंग, ऑटो और आईटी के चलते बाजार में लौटी तेजी

कमजोर शुरुआत के बाद हरे निशान में लौटा शेयर बाजार, बैंकिंग, ऑटो और आईटी के चलते बाजार में लौटी तेजी

नुकसान के साथ मार्केट खुलने के बाद भी अब तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी बैंकिंग, ऑटो और आईटी के चलते बाजार में लौटी है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Dec 12, 2022 10:52 IST, Updated : Dec 12, 2022 10:52 IST
कमजोर शुरुआत के बाद हरे निशान में लौटा शेयर बाजार
Photo:FILE कमजोर शुरुआत के बाद हरे निशान में लौटा शेयर बाजार

आज बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 495.53 अंक गिरकर 61,686.14 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 147.15 अंक टूटकर 18,349.45 पर था।  हालांकि अब नुकसान में खुलने के बाद तेज रिकवरी देखने को मिल रही है। इस समय से सेंसेक्स 62,200 के अंक को पार कर गया है, जबकि कल वह 62,181.67 अंको पर बंद हुआ था। यह तेजी बैंकिंग, ऑटो और आईटी के चलते देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी और डॉ.रेड्डीज में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नुकसान में बंद हुए थे। 

कल ऐसा था मार्केट का हाल

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 389.01 अंक यानी 0.62 प्रतिशत टूटकर 62,181.67 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,496.60 अंक पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 76.64 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 158.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

आज इस कंपनी का खुलेगा आईपीओ

शेयर बाजार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार, शराब कंपनी सुला वाइनयार्ड्स और अबंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई अबंस होल्डिंग्स का आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा। वहीं वाहन डीलरशिप श्रृंखला लैंडमार्क कार्स की आरंभिक शेयर बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी। इससे पहले नवंबर में 10 कंपनियों का आईपीओ आया था। इस साल यानी 2022 में अबतक 33 कंपनियां आईपीओ के जरिये 55,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में 63 आईपीओ के जरिये 1.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement