Share Market Open Today: हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार में गजब का बदलाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स खुलते ही 144 अंकों की उछाल के साथ 59,799 पर कारोबार शुरू किया है, जबकि निफ्टी 53 अंक मजबूत होकर 18,577 पर बिजनेस कर रही है। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बीता हफ्ता किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। खासतौर पर सेंसेक्स की दिग्गज कंपनियों के लिए बीता हफ्ता नुकसानदेह रहा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,17,493.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस रही। सप्ताह के दौरान नुकसान में रहने वाली आठ कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। सिर्फ आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।
ये हैं आज के बाहुबली शेयर
- वीआरएल लॉजिस्टिक्स को 644 पर खरीदें। 670 रुपये का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस 634 रुपये हो सकता है।
- मझगांव डॉक को 740 रुपये पर खरीदें। 775 रुपये का लक्ष्य रखें। स्टॉप लॉस 725 रुपये हो सकता है।
- Mahindra CIE Automotive के शेयर को 373 रुपये पर खरीदें। 387 रुपये का लक्ष्य रखें। स्टॉप लॉस 367 रुपये हो सकता है।
एक हफ्ते में 775 अंक डूबा सेंसेक्स
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 775.94 अंक या 1.28 प्रतिशत के नुकसान में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 66,854.05 करोड़ रुपये घटकर 5,09,215 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा है। कंपनी ने 13 अप्रैल को अपना मार्च तिमाही का नतीजा घोषित किया था। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,880.5 करोड़ रुपये घटकर 9,33,937.35 करोड़ रुपये पर आ गया।