Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जब सात समंदर पार हो भारतीय बाजार का दीवाना, तो स्वाभाविक है सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आना

जब सात समंदर पार हो भारतीय बाजार का दीवाना, तो स्वाभाविक है सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आना

Sensex and Nifty Live Update: आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ कारोबार शुरू किए हैं। इसके पीछे का एक कारण पता भी चल गया है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: May 15, 2023 9:27 IST
Share Market Open Today- India TV Paisa
Photo:FILE Share Market Open Today

Share Market Open Today: भारतीय शेयर बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका असर आज शेयर बाजार में भी देखने को मिला है। हफ्ते के पहले दिन जब सेंसेक्स ने कारोबार शुरू किया तो देखते ही देखते 162 अंकों की उछाल के साथ 62,189 पर चला गया। वहीं निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 35 अंक मजबूत होकर 19,284 पर कारोबार करता नजर आया। बता दें कि इन दिनों भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों के बढ़ते रुझान ने मार्केट में हरियाली ला दी है। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों में दिलचस्पी दिखाते हुए 23,152 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और वृद्धि की गुंजाइश घटने, मजबूत वृहद आर्थिक परिदृश्य और कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने के बीच विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार की तरफ आकर्षण बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही एफपीआई 2023 में 8,572 करोड़ रुपये के साथ शुद्ध लिवाल बन गए हैं।

विदेशी निवेशक आगे भी करेंगे निवेश 

सैंक्टम वेल्थ के उत्पाद एवं समाधान सह-प्रमुख मनीष जेलोका ने कहा, ‘‘आगे चलकर शेष माह में भी एफपीआई प्रवाह मजबूत रहने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिका के गैर-कृषि पेरोल और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद के अनुरूप रहे हैं।’’ जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘रुपया मजबूत बना हुआ है और निकट भविष्य में डॉलर में गिरावट की संभावना है। ऐसे में एफपीआई भारत में लिवाली जारी रखेंगे। भारत के वृहद संकेतकों में सुधार से भी यहां प्रवाह बढ़ेगा।’’ डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने दो-12 मई के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 23,152 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। 

मार्च और अप्रैल में भी किया था निवेश 

इससे पहले अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये डॉले थे। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और वृद्धि की संभावना घटने, मजबूत घरेलू वृहद परिदृश्य और बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से भारतीय बाजार के प्रति एफपीआई का आकर्षण बढ़ा है।’’ मई के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड बाजार में 68 करोड़ रुपये डाले हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement