Share Market Open Today: आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 166 अंकों के नुकसान के साथ 61,815 चला गया है। वहीं निफ्टी भी 58 अंकों के साथ 19,223 पर कारोबार कर रही है। बता दें कि कल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार बंद किए थे। सेंसेक्स 18 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 61,981 पर तथा निफ्टी 35 अंकों की उछाल के साथ 19,281 पर पहुंच गया था। कल सुबह बाजार खुलते वक्त बीएसई सेंसेक्स 135.52 अंक उछलकर 62,099.20 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 111.00 अंक की तेजी के साथ 18,314.40 अंक पर पहुंच गया।
कल अडानी ग्रुप के शेयर का रहा जलवा
अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में जबरदस्त तेजी आने का फायदा शेयर बाजार को मिला। अडाणी इंटरप्राइजेट कल के 20 फीसदी की तेजी के बाद आज भी 10% की शानदार तेजी देखने को मिल रही है। अडाणी इंटरप्राइजेज उछलकर 2,558.70 रुपये पर पहंच गया है। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन जैसे शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है।