पिछले कुछ सत्र से सुस्त बाजार ने गुरुवार को तेजी के साथ ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 224.65 अंक की उछाल के साथ 71882.36 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 77.4 अंक की तेजी के साथ 21696.10 के लेवल पर खुला। निफ्टी बैंक में भी तेजी रही। यह 192.95 अंक की बढ़त के साथ 47553.80 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। मनी कंट्रोल के मुताबिक, निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एमएंडएम प्रमुख लाभ में रहे, जबकि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस घाटे में रहे।
आज आने वाले हैं कंपनियों के नतीजे
शेयर बाजार में खासकर आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियों पर विशेष फोकस होगा। जिन कंपनियो के रिजल्ट आएंगे उनमें टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी एएमसी, 5 पैसा कैपिटल, गुजरात होटल्स सहित कई अन्य शामिल हैं। शेयर मार्केट आज प्री-ओपनिंग (सुबह 9 बजे) में तेज उछला था। सेंसेक्स करीब 306 अंको का उछाल देखा गया था। निफ्टी भी 106 अंक उछल गया था। एक्सपर्ट का मानना है कि आज निफ्टी में उठा-पटक देखने को मिल सकता है।
इंटरनेशनल मार्केट का रुझान
एशियाई स्टॉक मार्केट में मजबूती का रुख है। कुल मिलाकर ग्लोबल संकेत आज अच्छे दिख रहे हैं। निक्केई में 1.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। अमेरिकन मार्केट में भी अच्छी तेजी रही। अमेरिका में कच्चे तेल की इन्वेंट्री के चलते कीमत पर दबाव देखा गया। कीमत घटकर 77 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर आ गया है।
बीते सत्र में कैसा रहा था बाजार
बीते सत्र यानी 10 जनवरी 2024 को बीएसई सेंसेक्स 271.50 अंक की उछाल के साथ 71.657.71 के लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी भी कारोबार के आखिर में 73.90 अंक उछलकर 21618.70 के लेवल पर बंद हुआ था।