घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी तेजी के साथ खुला। सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 306.05 अंक की उछाल के साथ 80415.90 के लेवल पर था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 100.55 अंक की बढ़त के साथ 24,322.45 के लेवल पर था। निफ्टी बैंक भी 146.1 अंक तेज होकर 52,353.60 पर कारोबार करता दिखा। कारोबार की शुरुआती सत्र में निफ्टी पर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, श्रीराम फाइनेंस और टीसीएस प्रमुख लाभ में रहे, जबकि ओएनजीसी, एनटीपीसी, एलएंडटी, ट्रेंट और टाटा मोटर्स नुकसान में रहे।
इन शेयरों में हलचल
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, बीएचईएल को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से खावड़ा-नागपुर एचवीडीसी परियोजना के लिए करार का नोटिफिकेशन मिला है। इन्फ्रा कंपनी को एनएचएआई से 1,391 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना के लिए ठेका पत्र मिला है। साथ ही सीमेंस, अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और यूनिस्टार मल्टीमीडिया 26 नवंबर को अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे। सुबह के कारोबार में टेलीकॉम शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए बैंक गारंटी माफ करने को मंजूरी दे दी जिसका असर इन शेयरों पर देखने को मिला।
एशियाई बाजार और क्रूड ऑयल
एशिया के शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार का रुझान देखा गया। मनीकंट्रोल के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे गिफ्ट निफ्टी 64 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। निक्केई करीब 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,260.38 के करीब था। स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 प्रतिशत की गिरावट दिखा था। ताइवान मार्केट भी 0.63 प्रतिशत गिरकर 22,803.54 के लेवल पर था। हैंगसेंग 0.47 प्रतिशत बढ़कर 19,240.61 के लेवल पर नजर आ रहा था। कोस्पी में 0.61 प्रतिशत की गिरावट दिखी। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.24 प्रतिशत तेजी के साथ 3271.57 के लेवल पर दिखा।
बीते सत्र में कैसा था बाजार
घरेलू शेयर बाजार बीते सत्र यानी 25 नवंबर को जोरदार उछला था। सेंसेक्स आखिर में 992.74 अंक उछलकर 80,109.85 के लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी 314.60 अंक बढ़कर 24,221.90 के लेवल पर बंद हुआ था।