Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार का जोश ठंडा, सपाट खुला मार्केट, सेंसेक्स 80,200 से नीचे निफ्टी भी टूटा

शेयर बाजार का जोश ठंडा, सपाट खुला मार्केट, सेंसेक्स 80,200 से नीचे निफ्टी भी टूटा

निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इन्फोसिस, सिप्ला, ट्रेंट में गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 28, 2024 10:00 IST, Updated : Nov 28, 2024 10:36 IST
बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।- India TV Paisa
Photo:FILE बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सपाट है। शुरुआती दौर में दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57.52 अंक बढ़कर 80,291.59 पर और निफ्टी 26.70 अंक बढ़कर 24,301.60 पर पहुंच गया। विश्लेषकों को डेरिवेटिव अनुबंध निपटान के कारण व्यक्तिगत शेयरों में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है।

इन शेयरों में दिखी हलचल

सेक्टरों की बात की जाए तो आज कारोबार के शुरू में रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया में 1-1 प्रतिशत देखने को मिली, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इन्फोसिस, सिप्ला, ट्रेंट में गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में दिखी बढ़त

शुरुआती कारोबार में गुरुवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर एनएसई पर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,833.80 पर पहुंच गया। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज एनएसई पर ₹124.82 पर नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। एसबीआई के शेयर 1.24% बढ़कर ₹844.45 पर पहुंच गए। इसी तरह, ₹6,000 करोड़ जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 1.13% चढ़कर ₹2,866 पर पहुंचा।

एशियाई मार्केट का हाल आज

गुरुवार को एशियाई शेयरों में नरमी रही। अमेरिका में थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के कारण सप्ताह के बाकी दिनों में व्यापार कम रहने की संभावना के कारण, व्यापारी प्रमुख दांव लगाने में संकोच कर रहे हैं। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का MSCI का सबसे बड़ा सूचकांक 0.07% कम था, जबकि जापान का निक्केई, 0.46% ऊपर था।

निवेशकों में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के कारण टैरिफ युद्ध छिड़ने की संभावना के बारे में विचार-विमर्श के कारण भावना कमजोर बनी रही। मुद्रास्फीति को फेड के 2% लक्ष्य पर वापस लाने में सफलता की कमी, साथ ही आयातित वस्तुओं पर उच्च टैरिफ की संभावना, अगले वर्ष ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश को कम कर सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement